24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंसारी-राधेश्याम समेत पांच अध्यक्ष उम्मीदवार

धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन के 25 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति हीरा प्रसाद लाला, अयोध्या प्रसाद व संजय कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच की. सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. बार चुनाव […]

धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन के 25 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति हीरा प्रसाद लाला, अयोध्या प्रसाद व संजय कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच की. सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. बार चुनाव में अब 98 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमायेंगे.
कौन किस पद के उम्मीदवार
अध्यक्ष : कंसारी मंडल, राधेश्याम गोस्वामी, पीके भट्टाचार्य, पीएल वर्णवाल
उपाध्यक्ष: विनय मोहन अंबष्टा, विनोद चंद्र मांझी, धनेश्वर महतो, केडी शर्मा, राजदेव यादव
महासचिव : अंशु कुमार श्रीवास्तव, भागीरथ राय, विदेश कुमार दां, देवीशरण सिन्हा, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद
कोषाध्यक्ष : चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, देव कुमार प्रसाद, मधुसूदन चक्रवर्ती, मुकुल तिवारी, सुदीप कुमार दां
सह कोषाध्यक्ष : अरुण कुमार सिन्हा, भूपेंद्र शर्मा, खगेन चंद्र गोराईं, एमए शमीम अहमद, मेघनाथ रवानी, , पिंटू कुमार सिंह, साधु शरण पांडेय, सुनील प्रसाद, एमजेडएसएम अनवर हयात, प्रेम प्रकाश उपाध्याय
संयुक्त सचिव (प्रशासन) : ब्रज किशोर, चितरंजन कुमार झा, दीपक साह, गोपालजी पांडेय, महेंद्र यादव, नीरज कुमार, उमेश कुमार वर्णवाल, विजय ठाकुर
संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) : अमित कुमार, जयराम मिश्रा, केदारनाथ महतो, प्रवीर कृष्णा, शिव शक्ति प्रसाद, तेज कुमार प्रसाद
कार्यकारिणी सदस्य : अभय झा, अभिजीत साध, आदित्य प्रसाद शर्मा, अजय राय, अमल महतो, अमरनाथ, अमरजीत कुमार, अमित सिंह, आनंद मिश्रा, अनिल त्रिवेदी, अनिल प्रसाद सिंह, अनिता आचार्या, अनूप साव, अरविंद सिन्हा, अशोक महतो, अशोक सिन्हा, भजन महतो, विमल कुमार, विनित साव, देव शंकर डे, दीपक श्रीवास्तव, देवनंदन महतो, धर्मेंद्र वर्णवाल, दिलीप पाठक, दिलीप सिंह, हीरालाल चौहान, इरशाद आलम उर्फ ताज, कमल गुप्ता, ललन गुप्ता, महेंद्र गोप, मानस मोदक, मो मुमताज अंसारी, ओम प्रकाश प्रजापति, पंकज कुमार केजरीवाल, पंकज कुमार तिवारी, प्रेम प्रकाश झा, राजीव सिंह, राजीव कुमार, राम कुमार सिंह, रंधीर श्रीवास्तव, रीना चटर्जी व साधन राय, सत्येंद्र कुमार राम, सत्येंद्र श्रीवास्तव, शौकत अली खान व अन्य.
ढुलू महतो के मामले में अभियोजन नहीं ला सका गवाह
बाघामरा थाना में घुस कर सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार शर्मा के साथ धक्का-मुक्की व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के एक मामले में सुनवाई शुक्रवार को अवर न्यायाधीश सप्तम दिनेश कुमार मिश्र की अदालत में हुई. अदालत में भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो हाजिर नहीं थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ललन किशोर प्रसाद ने दंप्रसं की धारा 317 का आवेदन दायर किया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 19 मार्च 16 निर्धारित कर दी. क्या है मामला : 15 सितंबर 10 को ढुलू महतो समर्थकों के साथ बाघमारा थाना के प्रभारी कक्ष पहुंचे. वहां सहायक अवर निरीक्षक श्री शर्मा मौजूद थे. बाघमारा थाना कांड संख्या 193/10 व बाघमारा 194/10 की केस डायरी को लेकर चर्चा शुरू हुई और बाद में नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी.
उपभोक्ता फोरम ने किया सुनीता के दावा को खारिज
जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह सदस्यद्वय नरेश प्रसाद सिंह व पुष्पा सिंह की तीन सदस्यीय पीठ ने शुक्रवार को एक उपभोक्ता वाद में सुनवाई के बाद संयुक्त रूप से आदेश पारित कर परिवादी पाथरडीह निवासी सुनीता देवी की ओर से दायर वाद को खारिज कर दिया. फोरम ने विपक्षी प्रोजेक्ट ऑफिसर पाथरडीह व रीजनल कमिश्नर सीएमपीएफ धनबाद को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से वैधानिक तरीके से वास्तविक हकदार को पता लगा कर उन्हें पीएफ राशि का भुगतान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें