27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ऋण शिविर. लक्ष्य से कम ऋण बंटने पर डीसी नाराज

117 करोड़ का लोन बंटा सीडी रेसियो काफी कम, बाकी बैंकों को फिर से शिविर लगाने का निर्देश धनबाद : जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की ओर से मंगलवार को कला भवन में लगाये मेगा ऋण शिविर में 117 करोड़ का ऋण व परिसंपत्तियां बांटी गयीं. ऋण वितरण का लक्ष्य दो सौ करोड़ रुपये का था. […]

117 करोड़ का लोन बंटा

सीडी रेसियो काफी कम, बाकी बैंकों को फिर से शिविर लगाने का निर्देश
धनबाद : जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की ओर से मंगलवार को कला भवन में लगाये मेगा ऋण शिविर में 117 करोड़ का ऋण व परिसंपत्तियां बांटी गयीं. ऋण वितरण का लक्ष्य दो सौ करोड़ रुपये का था. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कृपा नंद झा ने किया. उन्होंने कहा कि बैंक का पैसा सरकार और जनता का है.
ऋण लेकर अपना विकास कीजिए और समय पर उसकी अदायगी भी करें ताकि दुबारा जरूरतमंदों ऋण दिया जा सके. उन्होंने लक्ष्य पूरा करने के लिए बैंकों को इस माह के अंत तक दुबारा शिविर लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जमा अनुपात 40 फीसदी होनी चाहिए जबकि अभी 29.42 फीसदी है. कहा कि जो बैंक मार्च तक लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उस पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
धन्यवाद ज्ञापन एलडीएम सुबोध कुमार ने किया. कहा कि अगर बैंकों द्वारा उदासीनता नहीं बरती गयी होती तो यह आंकड़ा और अच्छा होता. कुछ बैंको ने न तो इसमें भाग लिया और न ही डाटा उपलब्ध कराया है. मौके पर बी दास, संजय कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक), सिंडीकेट बैंक से राहुल एवं विभिन्न बैंक के पदाधिकारी मौजूद थे.
कौन-कौन से बैक नहीं हुए शामिल : आंध्रा बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कोटक महेंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एवं जयपुर, यूको बैंक, विजया बैंक, यस बैंक .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें