धनबाद : बरमसिया फाटक के पास अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोग इलाज के लिए उसे पीएमसीएच के इमरजेंसी में ले गये, लेकिन यहां चिकित्सक नहीं था. युवक लगभग डेढ़ घंटे तक तड़पता रहा. जख्मी को अस्पताल में भरती कराने आये युवकों ने हंगामा किया.
युवकों ने कहा कि वे लोग अपना काम छोड़ कर अज्ञात की मदद के लिए आगे आये, लेकिन चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं हैं. ऐसे में मरीज इलाज के बिना मरा जायेगा. लगभग डेढ़ घंटे बाद उसे चिकित्सकों ने देखा. युवक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.