धनबाद : झरिया रिजर्वेशन काउंटर में लगातार दो दिन हुई चोरी में शामिल भरोसी भूइयां (झरिया लिलोरी पथरा, बालूगद्दा निवासी मंगल भूइयां का पुत्र) और छोटू कुमार श्रीवास्तव (झरिया चार नंबर सब्जी बागान निवासी नंदू प्रसाद श्रीवास्तव का पुत्र) को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि उनके साथी गोरका पासवान व लंगड़ा ऊर्फ धर्मेंद्र पासवान फरार होने में सफल रहे. चोरी का सामान खरीदने वाला झरिया इंदिरा नगर निवासी कल्लू मियां भी फरार है. गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा, सीआइबी इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह सभी शामिल थे.