।।संजीव कुमार झा।।
धनबाद : भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव में गुरुवार को दो गुटों के बीच जम कर धक्का-मुक्की व हाथा-पायी हुई. सांसद एवं मेयर समर्थक आमने-सामने आ गये. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.
इसके बाद राय शुमारी की प्रक्रिया पूरी कर चंद्रशेखर सिंह को नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया.आज अग्रसेन भवन हीरापुर में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रदीप सिन्हा, जिला चुनाव पदाधिकारी मनोज सिंह की मौजूदगी में राय शुमारी का दौर शुरू हुआ. अपराह्न एक बजे के करीब मेयर समर्थक अरुण राय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए चुनाव स्थल पर पहुंचे. सभी कार्यकर्ता व समर्थक जबरन वहां घुस गये तथा नारेबाजी शुरू कर दी. 15 मिनट बाद सांसद समर्थकों ने जवाबी नारेबाजी करने लगे. ताना-तानी बढ़ी तो धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद सांसद समर्थकों ने मेयर समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया. हाथा-पायी हुई.
कई मेयर समर्थक पिटाये भी. बाद में फिर मेयर समर्थक पहुंचे. इस बीच बड़ी संख्या में धनबाद थाना से पुलिस पार्टी भी पहुंच गयी. पुलिस के आने वे सांसद समर्थकों की भारी संख्या को देखते हुए मेयर समर्थक नारेबाजी करते हुए निकल गये. जेबी संगठन बनाने का आरोपमेयर समर्थकों ने सांसद पीएन सिंह पर भाजपा को धनबाद में जेबी संगठन बनाने का आरोप लगा रहे थे.
जेबी संगठन नहीं चलेगा की नारेबाजी भी की. जिलाध्यक्ष पद पर अपने चहेते को काबिज कराने का भी आरोप लगाया. चार बजे के करीब चंद्रशेखर सिंह को नया जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई. इसके बाद सभी भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. यहां सांसद पीएन सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे एवं नये जिलाध्यक्ष को माला पहना कर बधाई दी.