24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा में 100 किलो गांजा बरामद, दो लोग गिरफ्तार

बरवाअड्डा़ : बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड पर कल्याणपुर पंचभरवा पुल के समीप पुलिस ने बुधवार को सूमो ग्रांड (बीआर 10 एच 4683) से 100 किलो गांजा (कीमत लगभग छह लाख) बरामद किया. गाड़ी पर सवार मोहम्मद राजेश एवं मोहम्मद सरवर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों भागलपुर के रहने वाले बताये जाते हैं. गुप्त […]

बरवाअड्डा़ : बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड पर कल्याणपुर पंचभरवा पुल के समीप पुलिस ने बुधवार को सूमो ग्रांड (बीआर 10 एच 4683) से 100 किलो गांजा (कीमत लगभग छह लाख) बरामद किया. गाड़ी पर सवार मोहम्मद राजेश एवं मोहम्मद सरवर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों भागलपुर के रहने वाले बताये जाते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में सिविल दस्ता की टीम ने यह कार्रवाई की.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बरवाअड्डा थाना में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि ओड़िशा से गांजा तस्करों का दल पटना गांजा लेकर जा रहा है़ सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में सिविल दस्ता की टीम को लगाया गया़ धनबाद पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है़
क्योंकि जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनसे पूरे गैंग के बारे जानकारी जुटाने में आसानी होगी़ जल्द ही गैंग का सरगना पुलिस की गिरफ्त में होगा़ धनबाद में सभी तरह के अपराध को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रह़े हैं जल्द ही अच्छे परिणाम लोगों को देखने को मिलेंगे. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों पुरस्कृत किया जायेगा़
गाड़ी में चेंबर बनाकर रखे गये थे गांजा के पैकेट : गाड़ी के पिछले हिस्से की सीट में चार चेंबर बनाकर गांजा को दो-दो किलों के पैकेट में रखा गया था़ सीट को काले कपड़े से ढक दिया गया था. बाहर से देखने से कुछ भी पता नहीं चल रहा था़ गाड़ी जब्त कर ली गयी है.
थानेदार को दिये कई निर्देश : एसएसपी ने बाद में थाना परिसर का मुआयना किया़ उन्होंने थानेदार प्रदीप चौधरी को थाना के सामने स्वागत कक्ष बनाने एवं स्वागत कक्ष में पानी की व्यवस्था करने, थाना परिसर की साफ-सफाई करने, मिलनेवालों से अच्छी तरह से पेश आने, शिकायतकर्ता को आवेदन की रिसिविंग देने, महिला के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था करने, महीना में एक दिन क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक करने एवं मीडियाकर्मियों से सहयोग लेने को कहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें