धनबाद : एनएफआइआर से संबद्ध इसीआरएमसी ने मंगलवार को भी धनबाद मंडल में कई जगहों पर स्ट्राइक बैलेट कराया. इसके तहत अबतक 60 प्रतिशत रेल कर्मचारियों ने अपने मत डाले. बुधवार को भी स्ट्राइक बैलेट कराया जायेगा और देर शाम तक मतों की गणना की जायेगी. इसके बाद रेलवे में हड़ताल की रणनीति बनायी जायेगी.
स्ट्राइक बैलेट में दूसरे दिन भी दिखा उत्साह
धनबाद : एनएफआइआर से संबद्ध इसीआरएमसी ने मंगलवार को भी धनबाद मंडल में कई जगहों पर स्ट्राइक बैलेट कराया. इसके तहत अबतक 60 प्रतिशत रेल कर्मचारियों ने अपने मत डाले. बुधवार को भी स्ट्राइक बैलेट कराया जायेगा और देर शाम तक मतों की गणना की जायेगी. इसके बाद रेलवे में हड़ताल की रणनीति बनायी जायेगी. […]
आज मतों की गिनती : इसीआरएमसी के जोनल अध्यक्ष पीएस चतुर्वेदी ने बताया कि स्ट्राइक बैलेट को लेकर रेल कर्मचारियों में उत्साह है. बुधवार शाम तक मतों की गणना कर ली जायेगी. रेल कर्मचारी भी चाहते हैं कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में फेर बदल हो और कर्मचारी हित में निर्णय लिया जाये. ऐसा नहीं होता है तो 11 मार्च को पूरे जोन के जीएम को नोटिस दिया जायेगा और 11 अप्रैल को रेल का चक्का जाम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement