धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक चेंबर भवन में हुई. ट्रेड लाइसेंस शुल्क पर नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय का स्वागत किया गया. चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि 16 फरवरी को ट्रेड लाइसेंस के लिए बैंक मोड़ चेंबर में कैंप लगाने का निर्णय लिया गया.
ऑन लाइन व्यापार से दुकानदारों को हो रही परेशानी एवं घटती बिक्री पर चिंता व्यक्त की गयी. इसपर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन सहित सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा नयी डायरेक्ट्री पर चर्चा व अन्य कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती, सुशील नारनोली, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.