पुटकी : संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने मंगलवार को कच्छी बलिहारी 10/12 पिट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रथम पाली में काम लगभग दो घंटे बाधित रहा. ग्रामीण कच्छी बलिहारी स्थित देशवाली स्थान के हाथीडूबा तालाब में पानी उपलब्ध कराने सहित दस सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि 22/23 फरवरी को देशवाली स्थान में दो दिवसीय काड़ा पूजा एवं मेला का आयोजन होगा. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
इसकी शुरुआत हाथीडूबा तालाब में पुजारी के नहाने के पश्चात पूजा अर्चना से होती है. इस वर्ष तालाब में पानी नहीं है. मागों में सफाई, लाईट, बाउंड्रीवाल निर्माण आदि शामिल हैं. लगभग दो घंटे बाद प्रबंधन व ग्रामीणों की वार्ता हुई. प्रबंधन ने तालाब में पाइप लाइन से पानी भरवाने का काम शुरू करा दिया. अन्य मांगें भी जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया है. वार्ता में परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र मल्लिक, मैनेजर एस हेम्ब्रम, मोर्चा की ओर से सर्वेशर महतो, संतोष महतो, संतोष सिंह, बच्चा द्रिवेदी, पप्पू प्रमाणिक, आजाद प्रमाणिक, जलेश्वर महतो, रामश्रय कुमार, कन्हैया चौबे, राजू कर्मकार, बिनोद चौहान आदि शामिल थे.