धनबाद: बीसीसीएल विजिलेंस ने शुक्रवार को तीन कांटा घर व दो पेट्रोल पंपों पर सरप्राइज चेकिंग ऑपरेशन चलाया. बीसीसीएल सीवीओ पीके सिन्हा के निर्देश पर विजिलेंस की कई टीमों ने इन ठिकानों को खंगाला.
इस ऑपरेशन के बाद बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है. देर शाम को विजिलेंस की टीमें वापस लौटी. यह एक स्पेशल ऑपरेशन था. नेतृत्व विभाग के सीनियर लेवल के अधिकारी इसमें शामिल थे.
कैसे हुई जांच
जांच के दौरान विजिलेंस की टीम ने कांटा घरों के वेमेंट चेक किया. वेमेंट मशीन पर सील थी या नहीं. इसकी अंतिम इंस्पेक्शन कब हुई थी. जांच टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान उस वक्त कांटा घर पर खड़ी ट्रकों की लोड को भी चेक किया. वहां मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ की गयी. रजिस्टर, चालान व अन्य कागजात की भी जांच की गयी.