धनबाद: सेंट्रल हॉस्पिटल के एक डॉक्टर व उनकी पत्नी को दिल्ली से फोन कर बेटे व भांजे के एक्सीडेंट होने की सूचना देकर एक-एक हजार का मोबाइल रिचार्ज कराने को कहा. पति-पत्नी की सूझबूझ से जालसाज अपनी मकसद में कामयाब नहीं हो सका. डॉक्टर की ओर से फोन करने पर संबंधित नंबर स्वीच ऑफ बता रहा है.
नई दिल्ली से फोन कर डॉक्टर को कहा गया कि आपका भांजा सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया है. मैं उसका इलाज करवा रहा हूं. अभी तो उससे फोन पर बात नहीं हो सकती है. तत्काल आप इस मोबाइल में एक हजार रुपये का रिचार्ज करवा दें. कुछ देर बाद डॉक्टर की पत्नी को भी फोन आया कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हुआ है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज में काफी पैसे खर्च हो रहे हैं. तत्काल मोबाइल में एक हजार रुपये का रिचार्ज करायें. डॉक्टर साहब हॉस्पिटल में थे व पत्नी घर में थी. दुर्घटना की खबर सुनते ही दोनों परेशान हो गये. डॉक्टर व पत्नी ने एक दूसरे को फोन कर दिल्ली में सड़क दुर्घटना के संबंध में फोन आने की बात कही. मामला संदेहास्पद लगा. तत्काल बेटे व भांजे को फोन कर डॉक्टर ने पता लगा लिया कि दोनों ठीक हैं.
सड़क दुर्घटना की बात गलत है. डॉक्टर फिर उस मोबाइल पर फोन करने लगे जिससे रिचार्ज कराने का कॉल आया था तो स्वीच ऑफ मिल रहा है. डॉक्टर ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की थी.
एसी की पत्नी को भी ठगने की हुई थी कोशिश : धनबाद के एडीशनल कलक्टर (एसी) विनय कुमार राय की पत्नी नीलिमा राय को आठ दिसंबर को फोन फोन कर दिल्ली में रहने वाले इकलौते बेटे कुणाल किशोर का एक्सीडेंट होने की गलत सूचना देकर तीन मोबाइल नंबर में तीन-तीन सौ रुपये रिचार्ज कराने की कोशिश की गयी थी. एसी व उनकी पत्नी की सक्रियता से फोन करने वाले अपनी योजना में सफल नहीं हो सके.