24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया मांगने पर ठेकेदार की पिटाई

धनबाद : धनबाद हीरापुर के ठेकेदार अधीर चटर्जी ने सरायढेला थाना में सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पवन सिंह के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है. कहा है कि बकाया मांगने पर उसने पिटाई की है. पुलिस ने अधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. आवेदन के अनुसार अधीर को शनिवार को किसी काम […]

धनबाद : धनबाद हीरापुर के ठेकेदार अधीर चटर्जी ने सरायढेला थाना में सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पवन सिंह के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है. कहा है कि बकाया मांगने पर उसने पिटाई की है. पुलिस ने अधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. आवेदन के अनुसार अधीर को शनिवार को किसी काम से पीके रॉय के समीप ठेकेदार को सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने बुलाया था. इसी बीच ऑफिस में पवन सिंह पर अधीर की नजर पड़ गयी तो उसने अपना बकाया पैसा मांगा. इस पर पवन ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.
कैंपस में ही मारपीट शुरु कर दी. कंधे से लटका लेदर बैग के बेल्ट से गला दबा दिया. किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा तो पीके रॉय कॉलेज के सामने पीछे से बाइक से पवन ने धक्का दे दिया. इससे अधीर गिर कर घायल हो गया. अधीर ने बताया कि पवन की आर्थिक समस्या थी तो उसने तीन लाख रुपये का काम करा दिया. उसमें एक लाख रुपए बकाया रह गया. मांगने पर पवन नहीं दे रहा था. उलटा जान से मारने की धमकी देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें