प्रबंधन ने जारी किया आदेश पत्र
Advertisement
डीवीसी के लिए अनुपयोगी कर्मियों की होगी छुट्टी
प्रबंधन ने जारी किया आदेश पत्र धनबाद : साल की शुरुआत में सार्वजनिक प्रतिष्ठान के कर्मियों के लिए बुरी खबर है. केंद्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के लोक प्रतिष्ठान विभाग के निदेशक ने गत 14 दिसंबर को एक पत्र जारी कर सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को अनुपयोगी कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने […]
धनबाद : साल की शुरुआत में सार्वजनिक प्रतिष्ठान के कर्मियों के लिए बुरी खबर है. केंद्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के लोक प्रतिष्ठान विभाग के निदेशक ने गत 14 दिसंबर को एक पत्र जारी कर सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को अनुपयोगी कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का निर्देश दिया है. ऊर्जा मंत्रालय ने भी इस वर्ष पांच जनवरी को मंत्रालय के तहत सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को यही निर्देश जारी किया है.
इसी निर्देश के आलोक में डीवीसी के मुख्य अभियंता तथा एचआर प्रभारी प्रभात किरण ने निगम के सभी विभागों व कार्यालयों को एक पत्र जारी किया है. निगम के कार्यपालक निदेशक के कार्यालय से यह पत्र 28 जनवरी को निर्गत हुआ है. पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर समीक्षा कर जनहित में प्रतिष्ठान के अनुपयोगी हो चुके कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement