धनबाद : भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को धनबाद के पहले सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) का पदभार संभाला. निवर्तमान एसपी राकेश बंसल ने पुलिस कार्यालय में उन्हें पदभार सौंपा. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कप्तान ने कहा कि धनबाद के लोगों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण व भयरहित वातावरण देना उनकी प्राथमिकता है. पुलिस के पास से कोई पीड़ित निराश होकर नहीं लौटेगा.
साक्ष्य व कानून के आलोक में हर मसले पर कार्रवाई होगी. बतौर एसएसपी बड़ा दायित्व मिला है. वरीय अधिकारियों के निर्णय व कार्यों को आगे बढ़ायेंगे. धनबाद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. पुलिस अफसर के रूप में जो अपेक्षित कर्तव्य हैं वह करते रहेंगे. एसएसपी ने मीडिया से भी अपेक्षित सहयोग की अपील की.