30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दूर होता है तनाव : एसपी

धनबाद़ : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस महिला कल्याण समिति की ओर से रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने रंगोली में रंग भर कर किया. उन्होंने कहा पुलिस की नौकरी काफी मुश्किल भरी होती है़ […]

धनबाद़ : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस महिला कल्याण समिति की ओर से रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने रंगोली में रंग भर कर किया. उन्होंने कहा पुलिस की नौकरी काफी मुश्किल भरी होती है़ 24 घंटे की ड्यूटी के बीच अगर ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम होते हैं तो तनाव थोड़ा कम हो जाता है़

समिति की अध्यक्ष मेधना बंसल ने कहा महिला सशक्तिकरण का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है कि महिलाएं हर मोर्चे पर मजबूती से खड़ी हैं. घर और पुलिस की ड्यूटी सभी जगह सफल हैं. उनकी रचनात्मकता को सामने लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ प्रतियोगिता में 26 महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. निर्णायक की भूमिका में मेघना बंसल, बैजयंती देवी, रिंकू दास थीं. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार बबीता कुमारी, द्वितीय सीमा कुमारी, तृतीय गीता चौरसिया को दिया गया. एसपी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें