धनबाद : सेंट्रल हॉस्पिटल की नर्स की शिकायत पर दो डॉक्टरों पर सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. थाना प्रभारी पीडी मेहरा ने बताया कि कारमेला गाव्रियल की ओर से डा श्रीनिवास व डा जलन मुखर्जी के खिलाफ शिकायत की गयी है. दुव्यर्वहार करने व प्रताड़ित करने का आरोप है. नर्स का कहना है कि प्रताड़ना से वह काफी मानसिक पीड़ा में है. वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है.
डॉ श्रीनिवास का कहना है : इधर डा श्रीनिवास, सीएमओ (एडमिनिस्ट्रेशन) का कहना है कि संडे एप्रूवल अटेंडेंट के लिए विभाग वाइज दस कर्मचारी रखें जाते हैं. इसमें हर माह 11 नाम यह सिस्टर जोड़ लेती थी. पिछले कुछ माह से वेतन भी वह ले रही थी. इसका खुलासा होने पर उन्हें चार्ज शीट किया गया.
दूसरे मामले में अस्पताल से कुछ जेलको गायब हो रहे थे. वह अक्तूबर से रजिस्टर को अप टू डेट नहीं कर रही थी. वह इमरजेंसी की सिस्टर इंचार्ज है. शुक्रवार को उन्होंने बताया कि स्टोर में 100 जेलको है, जब जांच की गयी तो 237 जेलको निकला. जब गलती पकड़ी गयी, तो हम पर उल्टा आरोप लगाने लगी.