धनबाद : जिले भर के सभी 256 मुखिया का जुटान रविवार को न्यू टाउन हॉल में होगा. यहां ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से कार्यशाला आयोजित की गयी है. इसमें सभी विभाग के पदाधिकारी भाग लेंगे. उपविकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि योजना बनाओ अभियान की अगली कड़ी की रविवार को है. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सभी को बताया जायेगा.
इसमें एसी, डीआरडीए के निदेशक, आपूर्ति समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण, कल्याण विभाग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पेयजल व स्वच्छता विभाग के इइ, विशेष प्रमंडल के इइ, आरइओ के इइ, एनआरइपी के इइ, कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, लघु सिंचाई केे इइ,
श्रम अधीक्षक, सभी सीओ , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी पंचायत सेवक, सभी रोजगार सेवकों को बुलाया गया है.