धनबाद : पूरे देश में हॉस्पिटल प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए. एक्ट के नहीं लागू होने से आये दिन अस्पताल व नर्सिंग होम में मारपीट व तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं, जिससे डॉक्टर अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ये बातें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने कही. वह शनिवार को धनबाद के एक निजी होटल में आमरी हॉस्पिटल कोलकाता द्वारा आयोजित सीएमई कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी हॉस्पिटल एक्ट लागू होना चाहिए, इसलिए झारखंड के सभी डॉक्टरों को गोलबंद किया जा रहा है, ताकि सरकार के समक्ष मांगों को कड़ाई के साथ रखा जा सके. वहीं आमरी अस्पताल कोलकाता के प्रतिनिधि ने बताया कि स्टील गेट स्थित प्रगति नर्सिंग होम में कैंसर जांच हेतु एक शाखा खोली गयी है.
यहां कैंसर मरीजों की जांच के साथ-साथ प्राथमिक इलाज भी संभव हो सकेगा. इसके लिए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमिता राय को नियुक्त किया गया है. मौके पर धनबाद से सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा, आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, सचिव डॉ सुशील कुमार, डॉ एम नारायण, डॉ जीसी वर्मा, डॉ समीर कुमार, डॉ बीके सिंह व डॉ एके चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.