धनबाद : धनबाद के जाने माने उद्यमी अमितेश सहाय का चयन राजस्तरीय आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस अवार्ड के लिए किया गया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास उन्हें नगद एक लाख व अवार्ड देंगे. झारखंड के 160 उद्यमियों में सर्वश्री जगधात्री कोक मैनुफेक्चरर्स (गोविंदपुर) के निदेशक अमितेश सहाय का चयन किया गया है. गुरुवार को उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने पत्र भेजकर श्री सहाय को यह जानकारी दी.
Advertisement
अमितेश को आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस अवार्ड
धनबाद : धनबाद के जाने माने उद्यमी अमितेश सहाय का चयन राजस्तरीय आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस अवार्ड के लिए किया गया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास उन्हें नगद एक लाख व अवार्ड देंगे. झारखंड के 160 उद्यमियों में सर्वश्री जगधात्री कोक मैनुफेक्चरर्स (गोविंदपुर) के निदेशक अमितेश सहाय का चयन किया […]
160 उद्यमियों में पहले स्थान पर रहे अमितेश : झारखंड सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा आउट स्टैंडिंग परफॉमेंस राजस्तरीय पुरस्कार 2015 का विज्ञापन अक्तूबर, 2015 निकला था. झारखंड के 160 उद्यमियों ने आवेदन किये थे.
अमितेश को आउट
आवेदन के साथ अपनी प्रोफाइल, उद्योग की प्रोफाइल, पिछले तीन साल का लेखा-जोखा का ब्योरा मांगा गया था. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव स्तर पर सात सदस्यीय टीम ने सभी आवेदकों के कागजात व उद्योगों का निरीक्षण किया. मापदंड के अनुसार प्वाइंट निर्धारित थे. 160 में मात्र 9 उद्यमियों का चयन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कृत किया जायेगा. अमितेश सहाय को पहले स्थान के लिए चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement