हर रोज औसतन 60 लोगों को काट रहे कुत्ते
Advertisement
80 मरीज पहुंचे पीएमसीएच
हर रोज औसतन 60 लोगों को काट रहे कुत्ते स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं है वैक्सीन धनबाद : शहर में कुत्ते के काटने से हर रोज औसतन 50 लोग जख्मी हो रहे हैं. गुरुवार को पीएमसीएच में 80 लोग कुत्ते काटने से घायल होकर पहुंचे. इनमें 35 झरिया के थे. एक साथ इतने मरीजों के पहंचने […]
स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं है वैक्सीन
धनबाद : शहर में कुत्ते के काटने से हर रोज औसतन 50 लोग जख्मी हो रहे हैं. गुरुवार को पीएमसीएच में 80 लोग कुत्ते काटने से घायल होकर पहुंचे. इनमें 35 झरिया के थे. एक साथ इतने मरीजों के पहंचने से सर्जरी विभाग में गहमा-गहमी रही. जख्मी मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन दी गयी. पीएमसीएच प्रबंधन की मानें तो शहरी व ग्रामीण इलाकों से हर दिन औसतन 50 से 60 लोग कुत्ते के काटने से घायल होकर आ रहे हैं.
जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज दवा नहीं है. इस कारण लोग सीधे पीएमसीएच ही आते हैं. यहां एंटी रैबिज वैक्सिन हैं. जबकि सरकार ने सभी सिविल सर्जन को इसके लिए अलग से फंड आवंटित कर दवा खरीदने की बात कही है. फिलहाल दवा मुख्यालय से मुहैया करायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement