धनबाद : रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर ट्रैफिक कुंदन सिन्हा, रिटायर मेंबर ट्रैफिक श्री प्रकाश ने बुधवार को धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन के लोडिंग प्वाइंट और ट्रैफिक का निरीक्षण किया. उन्होंने लोडिंग बढ़ाने के टिप्स भी दिये. इस दौरान सीनियर डीओएम संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
श्री प्रकाश 1999 से 2001 तक धनबाद रेल मंडल प्रबंधक भी रह चुके हैं. दोनों निरीक्षण करते हुए धनबाद भी आये. जानकारी के अनुसार गढ़वा रोड से मेराल स्टेशन तक जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने वाली है. इसे रेल सेक्शन का भी निरीक्षण किया गया. 22 जनवरी को सीआरएस भी निरीक्षण को आयेंगे. वहीं इस सेक्शन में ट्रैक दोहरीकण का निरीक्षण करने के लिए हाजीपुर से टीम आने वाली है.