धनबाद : बार एसोसिएशन के सदस्यों की बुधवार को हुई आम सभा में तीन प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता कंसारी मंडल ने की. इसमें प्रस्ताव लाया गया कि इस मॉडल रूल के तहत आठ नाम नयी चुनाव कमेटी के अनुमोदन के लिए भेजा जाय तथा पर्यवेक्षक के रूप में धनबाद के किसी स्थानीय मेंबर 0का नाम नहीं दिया जाए. सभी अद्यतन पंजीकृत अधिवक्ताओं का नाम वोटर सूची में शामिल किया जाए. बार के अधिवक्ताओं का सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि प्रकाशित की जाए ताकि अधिवक्तागण अपना सदस्यता शुल्क निश्चित रूप से जमा कर सकें और आगामी चुनाव में मतदान कर सकें.
इससे पहले वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान कमेटी के भंग हो जाने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी बार काउसिंल द्वारा बनायी गयी थी जिसमें अयोध्या प्रसाद, हीरा प्रसाद लाला एवं संजय शर्मा शामिल थे. उक्त चुनाव कमेटी चुनाव प्रभार के अतिरिक्त बार के बैंक एकांउट (2013 से लेकर अभी तक) का प्रभार जबरदस्ती लेने तथा बार के दिन प्रतिदिन आय-व्यय का जिम्मा लेने को आमादा हो गये, जिससे अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इस संबंध में कहा गया कि वे सिर्फ चुनाव करा सकते हैं, अन्य प्रभार नहीं ले सकते. यह जानकारी देवी शरण सिन्हा ने दी है.