धनबाद. सरकारी पॉलिटक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने की प्रक्रिया के तहत अब हर माह कम से कम एक बार सेमिनार का आयोजन अनिवार्य कर दिया गया है. तकनीकी एवं उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी संस्थानों को यह निर्देश जारी किया है. 13 जनवरी को सभी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक में उन्होंने यह घोषणा की.
हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट : हर माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्व माह में हुए सेमिनार की रिपोर्ट फोटो सहित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भेजी जानी है.
संस्थान हुआ सक्रिय : पत्र के माध्यम से एक माह पहले ही विभाग ने यह निर्देश जारी किया था. लेकिन संस्थानों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था. बुधवार को बैठक कर जब सचिव ने इससे संबंधित निर्देश की समीक्षा शुरू की तो प्राचार्य परेशान हो उठें. जिन्होंने सेमिनार का आयोजन नहीं किया था उन्होंने अगले माह से नियमित रिपोर्ट देने का वादा किया. संस्थान लौटते ही इस संबंध में सभी प्राचार्य सक्रिय हो गये हैं. बैठक में सभी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विकास के कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया.
गैर तकनीकी कॉलेजों में भी होगा लागू : सचिव ने जानकारी दी कि इस प्रकार का सेमिनार गैर तकनीकी संस्थानों में लागू होगा. इस आशय का निर्देश उन्होंने विभावि सहित राज्य के सभी विवि के कुलपतियों को जारी किया है.
सेमिनार की तैयारी शुरू : राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा के प्राचार्य बीके पांडेय ने सचिव के निर्देश की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके संस्थान में सेमिनार की तैयारी शुरू हो गयी है. अब हर माह नियमित रूप सेमिनार आयोजित विभाग को रिपोर्ट भेजनी है.
क्या है उद्देश्य
सेमिनार के माध्यम से बच्चों में जॉब के लिए इंडस्ट्रियल इंटरएक्शन के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाना, सेमिनार में संस्थान के शिक्षकों के अलावा आसपास के संस्थानों या बाहर से भी गेस्ट लेक्चर की व्यवस्था करनी है.