Advertisement
बेलगढ़िया में बनेगी बहुमंजिली इमारत
सीएमपीडीआइएल ने दी तकनीकी मंजूरी धनबाद : भू-धंसान प्रभावितों के लिए बहु मंजिला भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सीएमपीडीआइएल के विशेषज्ञों ने मिट्टी जांच के बाद बेलगढ़िया (बलियापुर) में आठ से बीस मंजिली इमारतें बनाने के लिए तकनीकी स्वीकृति दे दी है. समय व जमीन की होगी बचत : बहुमंजिला भवन बनने […]
सीएमपीडीआइएल ने दी तकनीकी मंजूरी
धनबाद : भू-धंसान प्रभावितों के लिए बहु मंजिला भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. सीएमपीडीआइएल के विशेषज्ञों ने मिट्टी जांच के बाद बेलगढ़िया (बलियापुर) में आठ से बीस मंजिली इमारतें बनाने के लिए तकनीकी स्वीकृति दे दी है.
समय व जमीन की होगी बचत :
बहुमंजिला भवन बनने से समय व जमीन की बचत होगी. झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) को पुनर्वास के लिए पर्याप्त मात्रा में अतिक्रमण मुक्त जमीन नहीं मिल रही. उच्च स्तरीय कमेटी की नवंबर में हुई बैठक में बहुमंजिली इमारत बनाने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद राज्य के खान सचिव एसके सत्पथी एवं मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने बेलगढ़िया का दौरा किया था. उसी समय तय हुआ था कि पहले मिट्टी की जांच करायी जाये.
इसके बाद सीएमपीडीआइएल के विशेषज्ञों ने मिट्टी की जांच की. जांच रिपोर्ट में सीएमपीडीआइएल टीम ने कहा है कि बेलगढ़िया की जमीन बड़ी इमारतों के लिए ठीक है. अब हाइ लेवल कमेटी यह तय करेगी कि भू-धंसान प्रभावितों के लिए कितनी मंजिल इमारत बनायी जाये. वर्तमान समय में बेलगढ़िया में भू-धंसान प्रभावितों के लिए जी प्लस थ्री भवन ही बना है या बन रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement