Advertisement
बालाजी भवन में आज मनेगा पोंगल
धनबाद : दक्षिण भारतीयों का सबसे बड़ा त्योहार पोंगल शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित बालाजी भवन में धूमधाम से मनाया जायेगा. यहां त्योहार की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. इस अवसर पर यहां कोयलांचल में रहने वाले दक्षिण भारतीय लोगों की भारी भीड़ जुटती है. 1985 से बालाजी मंदिर में हो रही पूजा: […]
धनबाद : दक्षिण भारतीयों का सबसे बड़ा त्योहार पोंगल शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित बालाजी भवन में धूमधाम से मनाया जायेगा. यहां त्योहार की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. इस अवसर पर यहां कोयलांचल में रहने वाले दक्षिण भारतीय लोगों की भारी भीड़ जुटती है.
1985 से बालाजी मंदिर में हो रही पूजा: जगजीवन नगर स्थित बालाजी मंदिर में 1985 से बालाजी महारजा की पूजा अर्चना की जा रही है. यहां सालों भर विशेष पूजन कार्य चलता है. पूजा कराने के लिए तिरुपति से पुरोहित को बुलाया जाता है. इस अवसर पर भोग बनाने के लिए विशेष कारीगर आते हैं.
1980 से रह रहे हैं आंध्रा के लोग : बालाजी टेंपल कमेटी के अध्यक्ष केवीआर राव बताते हैं 1980 के दशक में आंध्र प्रदेश के रहनेवाले अनेक लोग नौकरी के लिए कोयलांचल आकर बस गये. इनमें अधिकांश रेलवे, बीसीसीएल, केंद्रीय शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों से जुड़े हैं. यहां आंध्र प्रदेश के लगभग सौ परिवार रहते हैं. पोंगल में सभी आंध्र प्रदेश को मिस करते हैं.
मंदिर कमेटी के सदस्य: केबीआर राव, के आरआरसी राव, जीवीएस राव, डीवी नायडू, बी सुब्रमण्यम, ईबीआर राव, वीएमएसआर मूर्ति, एस वैंकटेश, गोविंद, वीवीआर राव, जी राकेश, वीवीआर राव, पंडरी राजू, पदमजा, वाणी, ज्योति. एनवीएस, प्रकाशई, शारदा मणि, मंजूला नायडू, सीता आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement