जब परीक्षा नियंत्रक ने इलेक्ट्रीकल विषय के प्रश्न पत्र का पैकेट खोला, तो वह खाली निकला. प्रश्न पत्र नहीं देख कॉलेज प्रबंधन की परेशानी बढ़ गयी़ परीक्षार्थियों को जब इस आशय की सूचना दी गयी तो वे उबल पड़े. हंगामा करना शुरू कर दिया. किसी प्रकार केंद्र के परीक्षा नियंत्रक ने समझाकर सभी को शांत कराया.
अंतत: परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिये लौटना पड़ा. सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो. एलबी पालिवार ने बताया कि परीक्षा सीएएमपीएफ की थी. सील पैकेट पर भी वही लिखा था, लेकिन पेन से काट दिया गया था. जब परीक्षा से कुछ देर पहले उसे खोला गया तो उसमें प्रश्न पत्र नहीं थे. विवि ने परीक्षा रद्द कर दी है. जल्द ही दूसरी तिथि की घोषणा होगी.