धनबाद: स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेजों में फिर बेमियादी हड़ताल की घंटी बजने को है. रांची में स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज महासंघ की बुधवार को होनेवाली बैठक में इस पर निर्णय होना है. अंगीभूत करने व ग्रेडिंग के मामले में सरकार का अश्वासन सुन-सुन कॉलेज कर्मियों का सब्र जवाब दे चुका है. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर बेमियादी हड़ताल की ठान ली है.
छात्रों के भविष्य पर फिर खतरा : राज्य में स्थायी संबद्ध 58 कॉलेजों में से 29 कॉलेज विभावि के अंतर्गत आते हैं. ऐसे सात कॉलेज धनबाद में है. हड़ताल से राज्य के करीब एक लाख छात्र प्रभावित होंगे. धनबाद के भी हजारों छात्र-छात्रएं प्रभावित होंगे.
कब-कब हुई हड़ताल : 2011 में 16 नवंबर से 23 दिसंबर, 2012 में 16 नवंबर से 26 दिसंबर तक.
क्या होगा प्रभावित : इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. आने वाले समय में कई परीक्षाएं होनी हैं.