धनबाद: धनबाद स्थित प्राणजीवन एकेडमी से सेवानिवृत्त आदेशपाल महेंद्र प्रसाद के पुत्र ने सोमवार को बच्चे के साथ आत्मदाह का प्रयास किया. घटना पूर्वाह्न् 11.30 बजे की है. श्री प्रसाद का बड़ा पुत्र शेखर दास तथा छोटा बेटा राजेश दास अपनी मां और एक सात वर्षीय बच्चे के साथ स्कूल में पहुंचे. स्कूल प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष कल्याण कुमार घोषाल के अनुसार, उनके हाथ में केरोसिन से भरा एक डब्बा था.
बिना कोई जानकारी या बातचीत के अचानक राजेश बच्चे व खुद पर केरोसिन उड़ेलने लगा. ऐसा करते देख शिक्षक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी. कर्मियों ने राजेश को आत्मदाह करने से रोका. शोर-गुल सुन कर आसपास के लोग भी वहां जुट गये और शिक्षकों व कर्मचारियों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. तुरंत स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं धनबाद थाना को सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचते ही राजेश व शेखर मौके से फरार हो गये. बाद में पुलिस ने प्राचार्य केएम त्रिवेदी और प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष श्री घोष का बयान दर्ज किया. प्रबंधन के बुलावे पर स्कूल पहुंचे राजेश के पता श्री प्रसाद एवं उनकी पत्नी को समझा-बुझा कर लौटाया गया.
क्या है पूरा मामला : आदेशपाल तारापदो मोदक दो वर्ष पूर्व एवं महेंद्र प्रसाद जुलाई 2013 में सेवानिवृत्त हुए थे. स्कूल में आदेशपाल के दो पद रिक्त थे. इन पदों को भरने के लिए नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गयी थी. एक दिसंबर 2013 को लिखित परीक्षा हुई. इसमें 161 आवेदकों में से 131 ने भाग लिया. साक्षात्कार के लिए 54 का चयन हुआ. इसमें शेखर व राजेश चयनित नहीं हो सके थे. साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से बैंक कॉलोनी मनईटांड़ निवासी शांतनु राय चौधरी व मोको, बलियापुर निवासी विमल कुमार चौबे का चयन हुआ.