26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Crime: मनोज यादव हत्याकांड में मास्टरमाइंड व दो शूटर समेत 7 लोग हुए गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

कोयला कारोबारी मनोज यादव हत्याकांड में मास्टरमाइंड व दो शूटर समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में शामिल पिस्टल, बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस अभी भी दो अन्य शूटर की तलाश कर रही है.

Jharkhand Crime: कतरास के कोयला कारोबारी मनोज यादव की हत्या वर्चस्व व पुरानी रंजिश के कारण हुई है. हत्याकांड में शामिल मास्टरमाइंड विकास कुमार उर्फ विकास बजरंगी, दो शूटर सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड में शामिल पिस्टल, बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया है. हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पुरानी रंजिश व इलाके में अवैध कोयला कारोबार को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए विकास बजरंगी ने कैलूडीह के रहने वाले सिद्दीकी आलम उर्फ सज्जाद उर्फ आजाद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

हत्याकांड में शामिल दो शूटर मोलू उर्फ प्रकाश यादव, गौतम कुमार यादव, (दोनों आकाशकिनारी निवासी) के अलावा कैलूडीह निवासी सिद्दीकी आलम उर्फ सज्जाद उर्फ आजाद, जहांआरा व उसकी बेटी चाहत व अन्नू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शूटरों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गयी बाइक, पिस्टल, दो जिंदा गोली, दो खोखा, नौ मोबाइल व दो लाख रुपये नगद भी बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह व कतरास महिला थाना प्रभारी मोनिका वर्मा की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया था. विकास बजरंगी को बोकारो व बाकी अपराधियों को पुलिस ने कतरास थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है.

मनोज का लड़की से था संबंध, इसी का फायदा उठा उसे दुकान पर बुलाया

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि कतरास थाना अंतर्गत फुलारीटांड़ के कैलूडीह के पास 22 जनवरी को जिस दुकान के पास मनोज यादव की गोली मार कर हत्या हुई, वो जहांआरा व उसकी बेटी चाहत की है. मनोज का चाहत के साथ संबंध था. विकास बजरंगी को इस बात की जानकारी थी. विकास ने इसी का फायदा उठाया. विकास ने सिद्दीकी आलम की मदद से जहांआरा व उसकी बेटी चाहत को पैसों की लालच देकर अपने साथ मिलाया और हत्या की साजिश रची. चाहत ने ही फोन कर मनोज को अपनी दुकान पर बुलाया था. जहां पहले से घात लगाए शूटरों ने मनोज के पहुंचते ही उसे गोली मार दी.

Also Read: Coal India: चालू वित्तीय वर्ष के 9 माह में BCCL को हुआ 431 करोड़ रुपये का मुनाफा
दो अन्य शूटरों की पुलिस कर रही तलाश

हत्याकांड में दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर चार शूटर कैलूडीह स्थित जहांआरा की दुकान पर पहुंचे थे. पुलिस ने बाइक पर सवार दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. वही फरार दो अन्य शूटर सहित बाइक की तलाश जारी है. एसएसपी ने बताया कि फरार अन्य दो शूटरों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही वह गिरफ्त में होंगे.

दोनों शूटर को दी गयी थी एक-एक लाख रुपये पेशगी

एसएसपी ने बताया कि हत्या के लिए दोनों शूटरों को एक-एक लाख रुपये पेशगी के तौर पर दी गयी थी. पूछताछ में शूटरों ने इस बात का कबूल किया है. शूटर मोलू व गौतम ने पुलिस को बताया कि मनोज की हत्या करने से पूर्व पेशगी के रूप में विकास बजरंगी के साथी अन्नू यादव ने उन्हें पैसे दिए थे. बाकी की राशि काम होने के बाद देने की बात थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें