22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार लेने से पूर्व दिया मंतव्य, कार्रवाई की मांग

ढुलू केस वापसी मामले में विजय झा ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र धनबाद : बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार झा ने विधायक ढुलू महतो के केस वापसी मामले में सरकारी वकील पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस सिलसिले में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग […]

ढुलू केस वापसी मामले में विजय झा ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

धनबाद : बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार झा ने विधायक ढुलू महतो के केस वापसी मामले में सरकारी वकील पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस सिलसिले में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय को पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि अभियोजन निदेशालय के निदेशक अभियोजक डीएम त्रिपाठी को भी दी गयी है.
किस हैसियत से दिया मंतव्य :
रविवार को मीडिया से बातचीत में श्री झा ने कहा कि धनबाद में लोक अभियोजक के पद पर 23 जुलाई 2015 तक डीएम त्रिपाठी पदस्थापित थे. उन्होंने उसी दिन अनिल कुमार सिंह को लोक अभियोजक के रूप में प्रभार सौंपा. तब श्री सिंह ने कैसे प्रभार लेने के 10 दिन पूर्व ही उक्त मुकदमा के संदर्भ में मुकदमा वापसी के लिए अपना मंतव्य समर्पित कर दिया.
उस समय सहायक लोक अभियोजक के रूप में राज कुमार सिंह एवं सोनी कुमारी कार्यरत थे. अनिल कुमार सिंह ने सहायक लोक अभियोजक के रूप में उक्त मुकदमा में कभी काम नहीं किया है. लोक अभियोजक के रूप में प्रभार लेने के पूर्व इन्होंने किस हैसियत से उक्त मुकदमा की वापसी के लिए अपना मंतव्य दिया, यह जांच का विषय है.
पूर्व लोक अभियोजक ने क्या दी थी राय : उन्होंने पूर्व लोक अभियोजक डीएम त्रिपाठी का उपायुक्त को लिखे पत्र में इस मुकदमा को लेकर दिये मंतव्य की भी जानकारी दी. कहा कि श्री त्रिपाठी ने कहा था कि इस मुकदमा को उठाने से समाज में गलत संदेश जायेगा. सरकार के विरोध में भी कोई भी न्याय विरोधी काम कर सकता है. मौके पर राम पुनीत चौधरी, शशि भूषण तिवारी,बनखंडी मिश्र एवं गौतम मंडल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें