धनबाद: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) का 10 से 12 दिसंबर तक विशाखापत्तनम में होने वाले अधिवेशन में भाग लेने के लिए पूर्व मध्य रेल मेंस कांग्रेस के डेलिगेट शनिवार की रात पीएस चतुर्वेदी के नेतृत्व में रवाना होगा.
श्री चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि सभी शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कोलकाता जायेंगे. इधर, पूर्व मध्य रेल के एपीओ राजन कुमार द्वारा जारी एक पत्र में मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों की सूची जारी की है.
जिसे एनएफआइआर केंद्रीय कमेटी ने मंजूरी दी है. सूची में मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष केएन शर्मा, उपाध्यक्ष द्वय बीपी सिंह, वीरेंद्र ओझा, महामंत्री पीएस चतुर्वेदी, संयुक्त महामंत्री के रूप में मिथिलेश सिंह, सीडी सिंह, वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार का नाम शामिल है.