धनबाद : नवनियुक्त 980 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए मंगलवार से 40 मास्टर ट्रेनरों की दो दिवसीय ट्रेनिंग शुरू होगी. इन 40 मास्टर ट्रेनरों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण लेकर आये शिक्षक ट्रेनिंग देंगे. प्रशिक्षण बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में दिया जायेगा. वहीं नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग सात से 13 जनवरी तक ग्यारह विभिन्न केंद्रों पर होगी.
इसमें 11-12 जनवरी को दो दिन संबंधित प्रखंड के ही विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कराया जायेगा. प्रशिक्षण की खासियत है कि उन सभी बिंदुओं की इसमें जानकारी दी जायेगी जो गतिविधियां स्कूलों में सामान्य तौर पर दी जाती है. इसके अलावा सेवा संहिता की भी जानकारी मिलेगी.
इन बिंदुओं की भी मिलेगी जानकारी : नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009, हमारा विद्यालय कैसा हो, हमारा विद्यालय (आदर्श विद्यालय), विद्यालय प्रबंधन समिति, सामुदायिक सहभागिता व सामाजिक अंकेक्षण, मुख्यमंत्री विद्या धन लक्ष्मी योजना, आकांक्षा, एसएसए, आरएमएसए, पहले पढ़ाई फिर विदाई, पढ़े भारत बढ़े भारत, स्वच्छ भारत अभियान.