25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो काम करें उसे हृदय से जोड़कर देखें

धनबाद: बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक टीके लाहिड़ी ने कहा कि जो भी काम किया जाये उसे हृद्य से जोड़कर देखा जाना चाहिए . इससे काम की गुणवत्ता के साथ – साथ उससे भावनात्मक लगाव भी होता है. सीएमडी गुरुवार को कोयला भवन में बीसीसीएल सतत एपेक्स समिति की बैठक को संबोधित कर रहे […]

धनबाद: बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक टीके लाहिड़ी ने कहा कि जो भी काम किया जाये उसे हृद्य से जोड़कर देखा जाना चाहिए . इससे काम की गुणवत्ता के साथ – साथ उससे भावनात्मक लगाव भी होता है. सीएमडी गुरुवार को कोयला भवन में बीसीसीएल सतत एपेक्स समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बी रमेश कुमार ने की.

बैठक में कोयला नगर में प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्रोजेक्ट प्रभावित लोगों के कल्याण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएमडी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर बोलते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम हो रहा है, उस जगह के भू गर्भ जल -तल की मोनिटरिंग पूरे वर्ष तक करें ताकि पता चल सके कि इन कार्यो का लाभ समाज को कितना मिला. समाज को ससटेनेबल डेवलपमेंट के तहत होने वाले प्रयासों का भरपूर लाभ मिलना चाहिए. समिति के अध्यक्ष बी रमेश कुमार ने प्रोजेक्ट प्रभावित लोगों के मेधावी बच्चों को बीसीसीएल के प्रोजेक्ट स्कूलों में अधिक से अधिक लाभ देने पर जोर दिया.ताकि इससे मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा सके.

निदेशक तकनीकी ( योजना एवं परियोजना) अशोक सरकार ने ससटेनेबुल डेवलपमेंट के तहत होने वाले सभी लक्ष्यों और कार्यो की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिया. सतत विकास के विभागाध्यक्ष डॉ एससी प्रसाद ने उपस्थापन के माध्यम से सतत विकास के तहत होने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में एमओयू 2013 – 14 के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013- 14 में सेसटेनेबुल डेवलपमेंट के लक्ष्यों को प्रज्ञपत करने संबंधी चर्चा हुई. बैठक में समिति के नोडल अधिकारी एवं जीएम (कल्याण) आरएम प्रसाद, जीएम (एमओयू) पीपी गुप्ता, जीएम (कार्मिक एवं औसं.) डीए यादव, मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ सुभाष गुप्ता एवं अन्य महाप्रबंधक और बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आये पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें