धनबाद : जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव टाई होने पर लॉटरी से फैसला होगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग का र्निदेश ऐसा ही आया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि धनबाद में जिप सदस्यों की संख्या 29 है. चुनाव वाले दिन अगर 28 सदस्य ही उपस्थित होते हैं और दोनों को 14 – 14 वोट आते हें तो ऐसे में लॉटरी से फैसला किया जायेगा. बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान धनबाद में ऐसा ही एक मामला आया था.
तोपचांची प्रखंड के खेसमी के वार्ड नंबर – 9 में मतगणना के दौरान कौशल कुमार एवं सतीश कमार को 84 – 84 वोट आये और लॉटरी से जब फैसला हुआ तो सतीश कुमार विजयी हुए. उन्होंने बताया कि जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा द्वारा 30 दिसंबर को ही बैठक की सूचना दे दी गयी है. लगभाग सभी सदस्यों तक सूचना भेज भी दी गयी है. उपायुक्त के द्वारा सभी आरओ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.