28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढुल्लु पर केस वापसी की सरकार ने दी अनुमति

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो के खिलाफ कोर्ट में चल रहे एक केस को वापस लेने की राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है. सूत्रों के मुताबिक विधि विभाग ने विधायक ढुल्लु महतो के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी़ सरकार के फैसले की प्रति धनबाद के […]

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो के खिलाफ कोर्ट में चल रहे एक केस को वापस लेने की राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है. सूत्रों के मुताबिक विधि विभाग ने विधायक ढुल्लु महतो के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी़ सरकार के फैसले की प्रति धनबाद के प्रभारी पीपी को उपलब्ध करा दी गयी है. प्रभारी पीपी की ओर से अगले सप्ताह कोर्ट में आवेदन दिया जा सकता है़
पुलिस हिरासत से वारंटी को छुड़ाने का है मामला : बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो पर 12 मई 2013 को पुलिस हिरासत से वारंटी राजेश गुप्ता को छुड़ाने का आरोप है. इस मामले में बरोरा के तत्कालीन प्रभारी आरएन चौधरी ने कतरास थाने में मामला दर्ज कराया था. इसमें विधायक ढुल्लु महतो के अलावा चुनचुन गुप्ता, बसंत शर्मा, राजेश गुप्ता, रामेश्वर महतो, गंगा साव को अभियुक्त बनाया गया.
कतरास थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी आलोक सिंह ने सभी आरोपियों के खिलाफ 22 अगस्त 2013 को चार्जशीट दाखिल की थी. यह मामला प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार के न्यायालय में चल रहा है. अब तक 11 लोगों की गवाही हो चुकी है.
सभी गवाह पुलिस अधिकारी व जवान हैं. अभियोजन साक्ष्य बंद हो चुका है. कोर्ट की ओर से आरोपियों के सफाई बयान के लिए भी तारीख मुकर्रर की जा चुकी है.
हाइकोर्ट से जमानत पर हैं विधायक
मामले में हाइकोर्ट से विधायक ढुल्लु महतो को 20 जून 2014 को जमानत मिली थी. हाइकोर्ट ने विधायक को इस केस में हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होने का अादेश दिया था. साथ ही निचली अदालत को छह माह में सुनवाई पूरी करने को कहा था.
नदी-नालों के भराेसे है ग्रामीण आबादी
हालात : कुएं सूख रहे, चापानलों से पानी नहीं निकलता
राज्य के गांव पानी को तरस रहे हैं. गांवों में पानी की पूरी व्यवस्था केवल नदी नालों के भरोसे ही है. राज्य के गांवों में पानी पहुंचाने के लिए सरकार की कुल 38 योजनाओं में से केवल 13 योजनाएं ही पूरी की जा सकी हैं. 16 उग्रवाद प्रभावित जिलों में तो काम तक शुरू नहीं हो सका है.
पाइपलाइन नहीं होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी चापानल और कुओं पर निर्भर है. कम बारिश होने और भूमिगत जल के लगातार नीचे जाने की वजह से कुएं सूखते जा रहे हैं. पानी नहीं देने वाले चापानलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें