धनबाद: पीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में मरीजों को इन दिनों काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. एक तो वार्ड तीसरे तल्ले में हैं. वहां मरीजों को पहुंचाने में परेशानी होती है.
सबसे खराब स्थिति वार्ड में शौचालय का नहीं होना है. हाथ-पांव टूटने से लाचार मरीज को किसी तरह से चौथे वार्ड में जाना पड़ रहा है. मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को भी परेशानी हो रही है. इस बाबत बाघमारा निवासी चक्रधर गोराईं ने बताया कि फुलारीटांड़ स्टेशन के पास उसके बेटे दिनेश गोराईंका दोनों पैर कट गया था, इसके बाद उसे पीएमसीएच लाया गया. ऑर्थो विभाग में शैचालय नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. इधर, निरसा के प्रफुल्ल प्रमाणिक ने बताया कि दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था. यहां तो भरती हो गये, लेकिन वार्ड में शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है.
दो बार बदला गया वार्ड
पीएमसीएच के ऑर्थो विभाग का हाल भी गजब है. विगत पांच जुलाई को कोर्ट मोड़ से सरायढेला में यह विभाग लाया गया था. उस समय चौथी मंजिल पर शिफ्ट किया गया था. अब चार माह बाद तीसरे तल्ले में शिफ्ट कर दिया गया है. जबकि तीसरे तल्ले में न शौचालय है, न नर्सों के लिए बैठने की जगह. वार्ड को ही स्टोर रूम भी बना दिया गया है. जगह-जगह वार्ड में अलमीरा रखा है.