धनबाद : बाजार फीस की देय राशि में माडा का हिस्सा देने में बरती जा रही उपेक्षा का माडाकर्मियों ने कड़ा विरोध किया है. बुधवार को प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति के महामंत्री श्याम नारायण दुबे ने कहा कि सरकारी की ओर से दर निर्धारित रहने के बाद भी बाजार फीस के मद में माडा को उसके हिस्से की राशि देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है.
प्रबंधन इस मामले में भले मौन है, लेकिन इसका खमियाजा आर्थिक संकट झेलने वाले कर्मियों को भी सहना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि 10 जनवरी तक अगर 123 करोड़ की राशि को खर्च करने की इजाजत सरकार ने नहीं दी तो कर्मी हड़ताल के तहत पानी व सफाई बंद कर देंगे.