17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-आठ क्वार्टर के लिए जमीन का मुआयना

धनबाद : जेआरडीए और सीएमपीडीआइएल के पदाधिकारयों ने बुधवार को बेलगढ़िया, गोलमारा, सापटा, खरियो, तुरसाबाद, दामोदा और मोहनपुर जाकर वहां की जमीन का मुआयना किया. इन जगहों पर सीएमपीडीआइएल जी-आठ क्वार्टर बनायेगा. मुआयना करने वालों में जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला, आरएन आर गोपालजी, सीएमपीडीआइएल के एस चक्रवर्ती और एस कुंडू थे. मुख्य प्रबंधक […]

धनबाद : जेआरडीए और सीएमपीडीआइएल के पदाधिकारयों ने बुधवार को बेलगढ़िया, गोलमारा, सापटा, खरियो, तुरसाबाद, दामोदा और मोहनपुर जाकर वहां की जमीन का मुआयना किया. इन जगहों पर सीएमपीडीआइएल जी-आठ क्वार्टर बनायेगा. मुआयना करने वालों में जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला,

आरएन आर गोपालजी, सीएमपीडीआइएल के एस चक्रवर्ती और एस कुंडू थे. मुख्य प्रबंधक श्री दलेला ने बताया कि अब जमीन की समस्या के कारण क्वार्टर निर्माण का काम बाधित नहीं होगा. बताया कि बेलगढ़िया में 228 एकड़, गोलमारा में 296, सापटा में 154, खरियो में 52, तुरसाबाद में 28, दामोदा में 184 तथा मोहनपुर में 88 एकड़ जमीन है. यहां पहली बार मल्टी स्टोरी जी-आठ वाले र्क्वाटर बनेंगे. बताया कि नये साल में गति तेज पकड़ेगी. पिछले दिन सीएमपीडीआइएल को जमीन के बारे में जानकारी दी गयी थी़ अब सीएमपीडीआइएल जमीन के अनुसार डीपीआर बनायेगा और फिर उस पर निर्माण कार्य शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें