केंदुआ: बसेरिया यादव बस्ती फाइटर क्लब में मंगलवार को भाजपा की आमसभा हुई. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कहा कि 10 वर्ष पहले केंद्र में भाजपा की सरकार थी, उस समय महंगाई पर अंकुश था. देख लीजिये, जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है. श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबरा गयी है.
तभी तो 29 नवंबर को रांची में होनेवाली विजय संकल्प रैली के लिए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के इशारे पर साजिश के तहत मोरहाबादी मैदान में सरस मेला लगाने की बात कह नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए स्थान नहीं देना चाहती है. श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की वाणी में जादू है, तभी तो लोग बम फटने के बाद भी उनको सुनने के लिए बेताब रहते हैं. कहा कि कश्मीर में धारा 370 लागू होने पर बहस होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेसी तैयार नहीं है.
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में कोयला घोटाला हुआ, फिर भी सरकार चुप रही. मौके पर राज सिन्हा ने कहा कि सद्भावना आऊटसोसिंग कंपनी के बगल में चलने के बावजूद स्थानीय युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या है. तिवारी बस्ती में 6 लोगों को डिसमिस कर दिया गया तो उन्हें बहाल कराने का काम भी भाजपा ने की किया. कहा कि बसेरिया क्षेत्र में सड़कों की हालत ठीक नहीं है. क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी नहीं है.
सभा को संबोधित करने वालों में रामदेव महतो, तमाल राय, संजय झा, रवि सिन्हा ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता सुभाष यादव व मंच संचालन सुरेश महतो ने किया. सभा में लगभग दो दर्जन युवाओं ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर भाजपा का दामन थामा, जिसमें मुख्य रूप से सुनील बाउरी, गौतम रवानी, संतोष रवानी, शंकर यादव, रौशन रवानी, प्रवेश कुमार आदि थे. सभी को सांसद पीएन सिंह ने पार्टी में स्वागत किया. मौके पर मेघनाथ वर्मा, किशोरी यादव, अभिमन्यु कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.