21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मजदूर संघ में बगावत का झंडा बुलंद

धनबाद : धनबाद के पुराने व वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) में बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. इन नेताओं ने बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) का 20 जनवरी को प्रस्तावित सम्मेलन के समानांतर 17 जनवरी को बैठक कर एडहॉक कमेटी का गठन करने का ऐलान भी कर दिया […]

धनबाद : धनबाद के पुराने व वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) में बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. इन नेताओं ने बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) का 20 जनवरी को प्रस्तावित सम्मेलन के समानांतर 17 जनवरी को बैठक कर एडहॉक कमेटी का गठन करने का ऐलान भी कर दिया है. इन नेताओं की कमान गोपाल प्रसाद ने संभाली है.

बीएमएस की लाइन से भटक गया है धकोकसं : गोपाल प्रसाद
बीएमएस के जिला संरक्षक, धकोकसं के लगभग नौ वर्षों तक महामंत्री रहे गोपाल प्रसाद ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से धकोकसं अपने सिद्धांतों से भटक गया है. बीएमएस की लाइन पर नहीं चल रहा है. फेडरेशन के नेताओं में मतभेद है. बड़े नेता धनबाद आने पर कंपनी के गेस्ट हाउस में ठहरते है. ठेंगड़ीजी के बताये रास्ते का इन लोगों ने त्याग कर दिया है. संगठन में स्थिरता नहीं है. धकोकसं के नेता मजदूरों के काम पर नहीं, अपनी नेतागिरी पर ध्यान देते हैं.
पुराने नेताओं को तरजीह नहीं देते. हासिये पर ढकेल देते है. पूर्व महामंत्री राम नगीना यादव समेत कई बड़े नेता साथ हैं. इस बारे में बीएमएस के पूर्वाचंल प्रभारी एसपी सिन्हा से बात की. उन्होंने कहा रिटायर कर्मचारियों का एक संगठन बना लीजिए. हमलोगों ने धकोकंस को बनाया है. सींचा है. हमलोग इसे बरबाद होते नहीं देख सकते. वर्तमान कमेटी गलत है. 17 जनवरी को केंदुआ में बैठक कर एडहॉक कमेटी बनायेंगे. हम राष्ट्रवाद पर चलना नहीं छोड़ेंगे. हमको संगठन से निकालना है, निकाल दें.
संगठन से बड़ा कोई नहीं : बिंदेश्वरी प्रसाद
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा संगठन से बड़ा कोई नहीं है. संघ और फेडरेशन के निर्देश के आलोक में 20 जनवरी को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ का सम्मेलन निर्धारित है. धकोकसं बीएमएस से संबद्ध है. कौन क्या कर रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें