धनबाद : फिमेल वीआरएस के विरोध में कोल इंडिया महिला कर्मचारी आश्रित संगठन ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मौके पर संगठन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि कोल इंडिया ने महिला कर्मियों के साथ भेदभाव व अन्याय किया है. 58 वर्ष फिमेल वीआरएस योजना से कई कर्मी वंचित हो रही हैं. […]
धनबाद : फिमेल वीआरएस के विरोध में कोल इंडिया महिला कर्मचारी आश्रित संगठन ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मौके पर संगठन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि कोल इंडिया ने महिला कर्मियों के साथ भेदभाव व अन्याय किया है.
58 वर्ष फिमेल वीआरएस योजना से कई कर्मी वंचित हो रही हैं. जेबीसीसीआइ में पारित योजना को आठ माह के बाद बोर्ड में लाया गया. इससे मात्र दो प्रतिशत महिला कर्मियों को ही लाभ मिल पायेगा. महिलाओं के हित में देखते हुए केंद्रीय यूनियनों व प्रबंधन से मांग करते हैं कि इसमें संशोधन किया जाये. प्रदर्शन के दौरान सोनू, खुशी, गुड्डू हाड़ी, संतराम, मुन्ना हलदार, संतोष भुईंया, शमशाद अंसारी, तपन महतो, रिंकू दास आदि शामिल थे.
धनबाद : राशन कार्ड मे हुई गड़बड़ियों में सुधार की मांग को लेकर मासस एवं महिला मोर्चा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जुलूस निकाल कर रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया एवं धरना दिया.
धरना की अध्यक्षता मासस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने की. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में गड़बड़ियों के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार जिम्मेदार है. राशन कार्ड की सूचना से गरीब लोगों का नाम काट दिया गया है. अमीरों का नाम जोड़ दिया गया है. यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो जनांदोलन होगा. धरना में सबुर गोराई, सुभाष चटर्जी, पार्वती चक्रवर्ती, बेबी नाज, राणा कश्यप, बिंदा पासवान, राजेश बिरूआ, कजरी देवी, आलो देवी, भगवान पासवान, विनोद महतो, मंजू देवी, शहीदा खातून, रामबालक पासवान, बुटन सिंह आदि थे.