सभी 55 वार्डों की सफाई के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार पहली प्राथमिकता होगी. नगर निगम बोर्ड में लिये गये निर्णय को प्राथमिकता के आधार पर उसका क्रियान्वयन करवायेंगे. नगर निगम में क्या-क्या योजनाएं चल रही है, मेयर व डिप्टी मेयर से मिलकर आगे की दिशा में काम करेंगे. निगम में मेन पावर की कमी है. नगर विकास विभाग से बातचीत कर हल निकालेंगे. फिलहाल जो मेन पावर है, उसी को लेकर मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. पदभार लेने के बाद नगर आयुक्त आज उपायुक्त से भी मिले.
Advertisement
नगर निगम: नये नगर आयुक्त छवि रंजन ने दिया योगदान, स्वच्छ धनबाद प्राथमिकता
धनबाद:नये नगर आयुक्त छवि रंजन ने सोमवार को नगर निगम में योगदान दिया. निवर्तमान नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा. इंजीनियरिंग सेल के सभी अभियंताओं से निगम की योजनाओं पर लंबी बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नये नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की साफ-सफाई पर विशेष फोकस होगा. […]
धनबाद:नये नगर आयुक्त छवि रंजन ने सोमवार को नगर निगम में योगदान दिया. निवर्तमान नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा. इंजीनियरिंग सेल के सभी अभियंताओं से निगम की योजनाओं पर लंबी बातचीत की. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नये नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की साफ-सफाई पर विशेष फोकस होगा.
मेयर से नहीं हो सकी मुलाकात
नगर आयुक्त छवि रंजन को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात नहीं हो पायी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल आवश्यक कार्य से सोमवार को रांची चले गये. हालांकि दूरभाष पर नगर आयुक्त छवि रंजन ने मेयर से विभिन्न विषयों पर बातचीत की. मंगलवार को निगम की योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
2011 बैच के आइएएस हैं छवि रंजन
2011 बैच के आइएएस हैं छवि रंजन. इसके पहले कोडरमा में डीसी थे. लोहरदगा में डीडीसी व चक्रधपुर में एसडीओ रह चुके हैं. नगर विकास में श्री रंजन की पहली पोस्टिंग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement