कर्मचारी भविष्य निधि से जोड़ने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. इसके अलावा संगठनों की मांग पर कई अन्य बिंदुओं पर भी सहमति बनी है. वार्ता में झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ, सामुदायिक शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधि शामिल थे.
Advertisement
अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे पारा शिक्षक
धनबाद: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नये साल में पारा शिक्षकों को सौगात देने की तैयारी कर रहा है. इन्हें कतिपय लाभप्रद योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. कहा है कि पारा शिक्षक संघों के साथ हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया […]
धनबाद: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नये साल में पारा शिक्षकों को सौगात देने की तैयारी कर रहा है. इन्हें कतिपय लाभप्रद योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. कहा है कि पारा शिक्षक संघों के साथ हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत उनको शिक्षण कल्याण कोष, अटल पेंशन योजना एवं जन-धन बीमा योजना से जोड़ा जायेगा.
कर्मचारी भविष्य निधि से जोड़ने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. इसके अलावा संगठनों की मांग पर कई अन्य बिंदुओं पर भी सहमति बनी है. वार्ता में झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ, सामुदायिक शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधि शामिल थे.
मिलेगा विशेषावकाश
शैक्षणिक योग्यता आधारित मानदेय का निर्णय लिया जाना बाकी है. वर्ष 2015 में देय मानदेय में प्रतिवर्ष दस प्रतिशत वृद्धि भारत सरकार की सहमति के बाद की जायेगी. शिक्षिका को विशेषावकाश देय होगा. ग्राम शिक्षा समिति द्वारा पारा शिक्षकों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई पर अपीलीय पदाधिकारी डीपीओ होंगे.
बढ़ा मानदेय : शिक्षकों को वर्तमान में मिल रहे मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि एक अप्रैल, 2015 से प्रभावी होगी. इनकी अनुपस्थिति विवरणी पर प्रतिहस्ताक्षर के लिए मुखिया या उप मुखिया अधिकृत किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement