22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार 37, 448 स्टूडेंट्स देंगे मैट्रिक की परीक्षा

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 37,448 एवं इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य) की परीक्षा में 26,975 स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है. मार्च 2013 में हुई मैट्रिक की परीक्षा में 35,369 एवं इंटर की परीक्षा में 23,365 स्टूडेंट्स शामिल हुए […]

धनबाद: मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 37,448 एवं इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य) की परीक्षा में 26,975 स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है. मार्च 2013 में हुई मैट्रिक की परीक्षा में 35,369 एवं इंटर की परीक्षा में 23,365 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस तरह इस बार की मैट्रिक परीक्षा में 2,079 एवं इंटर की परीक्षा में 3,610 परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्म देव राय ने बताया कि दोनों परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गयी है. संभावना है कि छह दिसंबर से पहले केंद्राधीक्षकों के साथ इस संबंध में बैठक हो. सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले, बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले एवं काफी कम उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स को मैट्रिक की परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा.

पांच से जमा होगा परीक्षा आवेदन प्रपत्र
मैट्रिक परीक्षा 2014 के परीक्षार्थी भरा हुआ परीक्षा आवेदन प्रपत्र पांच दिसंबर से स्कूल में जमा कर सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के आवेदन प्रपत्र एवं शुल्क पांच से 13 दिसंबर तक स्कूल में जमा होंगे. वहीं विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन प्रपत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि 14-19 दिसंबर है.

21 नवंबर तक जमा होगा पंजीयन आवेदन
मैट्रिक परीक्षा 2015 के पंजीयन के लिए नौवीं कक्षा के छात्र स्कूल में दो से 21 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के पंजीयन आवेदन जमा कर सकते हैं. वहीं 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ दो से 21 जनवरी तक स्कूल में पंजीयन आवेदन जमा किया जा सकता है.

कब कितने परीक्षार्थी हुए शामिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें