धनबाद: डी-नोबिली, सीएमआरआइ मंगलवार से नये समय पर संचालित होगा. ठंड को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने कक्षाओं के समय में परिवर्तन किया है. नये समय के मुताबिक, स्कूल का संचालन सुबह 7.50 से दोपहर 1.50 तक होगा. एलकेजी की कक्षाएं दोपहर 12.20 बजे तक, यूकेजी की कक्षाएं दिन के 1.15 बजे तक, पहली से पांचवीं कक्षा का संचालन दिन के 1.35 बजे तक तथा छठी से बारहवीं कक्षा का संचालन दिन के 1.50 तक होगा.
कई स्कूलों ने अब भी अपने समय में कोई तब्दीली नहीं की है. इस कारण छोटे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को खासा परेशानी हो रही है.
कार्मल का बदल चुका है समय
कॉर्मल स्कूल, धनबाद की भी कक्षाओं का समय बदला जा चुका है. केजी वन एवं केजी टू की कक्षाएं सुबह 8.15 से 1.30 बजे, पहली से पांचवीं कक्षा का समय सुबह 8.15 से दो बजे तथा छठी से बारहवीं की कक्षाएं सुबह 8.15 से अपराह्न 2.15 तक की गयी हैं. केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एवं नंबर दो की भी कक्षाएं नये समय पर संचालित हो रही हैं. कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.40 बजे संचालित होती थी, जिसमें आधा घंटा बढ़ाते हुए अब यह सुबह आठ से दोपहर 2.10 बजे तक संचालित हो रही हैं. शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय 3.30 बजे तक है.