झरिया : झरिया के कतरास मोड़ स्थित स्व. सूर्यदेव सिंह की प्रतिमा पर डंडा चलाने की खबर मिलते ही भाजपा व जमसं समर्थक रविवार को भड़क उठे. मुसलिम समाज के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने शनिवार को इस घटना को अंजाम दिया था. आज जमसं कार्यालय में समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया. सूर्यदेव सिंह के पुत्र स्थानीय विधायक व जमसं के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री संजीव सिंह के कार्यालय पहुंचते ही समर्थक नारेबाजी करने लगे. वे शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में समर्थक जुलूस की शक्ल में स्व. सूर्यदेव सिंह चौक पहुंचे. वहां प्रतिमा को गंगा जल व दूध से नहलाकर माल्यार्पण किया गया. समर्थक माथे पर भगवा पट्टी बांधे हुए थे.