धनबाद : लाहबनीं धैया की इंटर की छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली, फिर घर नही लौटी. धनबाद थाना में रविवार को इसकी लिखित जानकारी दी गयी है. लड़की 25 दिसंबर को घर से 9:30 बजे कॉलेज के लिए निकली थी. घर से निकलने के पूर्व उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था. […]
धनबाद : लाहबनीं धैया की इंटर की छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली, फिर घर नही लौटी. धनबाद थाना में रविवार को इसकी लिखित जानकारी दी गयी है. लड़की 25 दिसंबर को घर से 9:30 बजे कॉलेज के लिए निकली थी. घर से निकलने के पूर्व उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था.
परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आज शाम आयेगी मुंबई मेल
धनबाद. हावड़ा से खुल कर मुंबई जाने वाली 12321 मुंबई मेल रविवार की रात धनबाद स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी. ट्रेन 15.35 घंटा लेट चल रही है. इस कारण ट्रेन सोमवार को दिन के 1.35 बजे हावड़ा से खोली जायेगी और शाम तक इसके धनबाद पहुंचने की संभावना है.