धनबाद : शहर के बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में 27 दिसंबर को तीन घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने दी. बताया कि डीवीसी के गोधर वन एवं टू फीडर में मेंटेनेंस के कारण सुबह नौ बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. प्रभावित इलाकों में शहर के हीरापुर, धैया, पॉलिटेक्निक, बेकारबांध, हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस लाइन, सूर्य विहार कॉलोनी, मेमको, गोल्फ ग्राउंड रोड सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
तीन से चार घंटे की हो रही शेडिंग : इधर डीवीसी थर्मल पावर की लगभग नौ यूनिटों में उत्पादन शून्य होने की वजह से शहरी क्षेत्र में तो कम, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में चार से पांच घंटे बिजली कटौती की जा रही है. शहर में तीन घंटे तक कटौती हो रही है. श्री रस्तोगी ने बताया कि 10 यूनिटों में मेजिया की एक (ढाई सौ मेगावाट उत्पादन वाली) यूनिट चालू हो जाने के कारण स्थिति थोड़ी सुधरी है. 2500 मेगावाट की जगह शनिवार को साढ़े 27 सौ मेगावाट बिजली मिली.
स्टील गेट और धोबाटांड़ में नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के स्टील गेट और धोबाटांड़ में शनिवार की शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि बिजली कटी रहने के कारण जलापूर्ति नहीं हुई.