धनबाद : करामटांड़ के ग्रामीणों ने बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लोगों से एक लाख 80 हजार (20-20 हजार ) रुपये ठगी का आरोप लगाया है. गांव के ही दो लोगों पर ठगी का आरोप है. एसपी को आवेदन कर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया गया है. आवेदन में उमापद कुंभकार, नीरल कुंभकार, सुबल कुंभकार, झाबु रवानी, निमाई रवानी, गंगाधर रवानी, फागु रवानी, सतीश विद व प्रेम बेसरा के हस्ताक्षर हैं.
आवेदन में बताया गया है कि उक्त नौ लोगों का करमटांड़ मौजा की 97.52 डिसमिल जमीन अधिग्रहण हुआ है. बीसीसीएल द्वारा जमीन पर क्वार्टर बनाया जा रहा है. गांव के ही दो लोगों ने प्रलोभन दिया कि 10-10 हजार रुपये अभी जमा जमा करो, जमीन के बदले नौकरी मिल जायेगी.
सभी नौ गरीब लोगों ने किसी से उधार लेकर व अपनी पत्नी के जेवर बेचकर एक वर्ष पहले 90 हजार रुपय नगद दिये. प्रोसेस खर्च के नाम पर भी सभी नौ लोगों से 10-10 हजार रुपये लिये गये. अब कहा जा रहा है कि जमीन कम होने के कारण नौकरी नहीं मिल पायेगी. पांच-पांच लाख रुपये देने पर नौकरी की बात कही जा रही है. पैसे मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है.