धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी संजय कुशवाहा की अध्यक्षता में एक आम बैठक शनिवार को मनईटाड़ में की गई. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों में अनाज वितरण नहीं होने को लेकर चर्चा की गई . वक्ताओं ने कहा कि डीलरों द्वारा लाभुकों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
गरीब लाभुकों को यूनिट के हिसाब से अनाज तक नहीं दिया जा रहा है. डीलर सही समय पर दुकान भी नहीं खोल रहे हैं. कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में दीपक साव, मुकेश वर्मा, दिलीप साव, अनिल कुमार, राहुल यादव, आकाश रवानी के अलावे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.